सीमावर्ती क्षेत्र के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर औचक जांच में पकड़े गये छह संदिग्ध

सीमावर्ती क्षेत्र के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर औचक जांच में पकड़े गये छह संदिग्ध

 

सीमावर्ती क्षेत्र के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर औचक जांच में पकड़े गये छह संदिग्ध

सीमावर्ती क्षेत्र के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर औचक जांच में पकड़े गये छह संदिग्ध

– एसएसबी व पुलिस कर रही पूछताछ
आईएन न्यूज, नौतनवा, महराजगंजः
सोनौली सीमा पर आतंकी नासिर अहमद के पकड़े जाने के बाद हरकत में आयी सुरक्षा एजेंसियों बुधवार को फिर छह संदिग्धों को पकड़ लेने का दावा किया है। यह गिरफ्तारी सोनौली सीमा से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौतनवा रेलवे स्टेशन पर हुई है। पकड़े गये लोगों से पूछताछ चल रही है।
नौतनवा रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की सूचना पर पुलिस,एसएसबी और आरपीएफ ने किया संयुक्त छापेमारी कर चेकिंग अभियान चलाया। ट्रेन की बोगियों समेत प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी। इस दौरान छह लोग संदिग्ध प्रतीत हुए और अपना नाम पता बताने में हड़बडा गये। जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। छापेमारी टीम में एसएसबी के
डिप्टी कमाण्डेन्ट टी राजेश पौल व दिलीप कुमार झा, पुलिस सीओ लच्छी राम यादव, चौकी प्रभारी नौतनवा राजेश यादव, एसओ नौतनवां श्री धर पाठक, एसएसबी असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट डॉ अतुल आरपीएफ के सब इस्पेक्टर सुखबीर सिंह शामिल रहे।
क्षेत्राधिकारी लच्छीराम यादव ने बताया कि छह संदिग्ध गिरफ्त में लिये गये हैं। हालांकि पुलिस अभी उनके पहचान की पुष्टि नहीं कर रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे