सोनौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला बाइक जुलूस
सोनौली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला बाइक जुलूस —
ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए गांव में किया जागरूक
आई एन् न्यूज़ सोनौली कस्बे के रामजानकी मंदिर से भारतीय जनता पार्टी ने गांव में स्वच्छता अभियान को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली।
बुधवार कि शाम को सोनौली कस्बे में भ्रमण करते हुए सोनौली से चलकर फरेंदी तिवारी ग्राम सभा से होते हुए कुंसेरवा बाईपास सुकरौली जुगोली, नोनिया, त्रिलोकपुर, पहुनी गांव का भ्रमण करते हुए जुलूस पुन सोनौली कस्बे के रामजानकी मंदिर में पहुंचकर समापन हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहां की तमाम महामारी जैसे बीमारियों का एक इलाज है स्वच्छता और सफाई हमें निरोग रहना है तो घर आंगन को स्वच्छ और साफ सुथरा रखना हैं।
उक्त बाइक जुलूश का नेतृत्व भाजपा युवा नेता संजीव जायसवाल ने किया । बाइक जुलूस रामजानकी मंदिर पर माथा टेकने के बाद जुलूस का शंखनाद हुआ और बाबा शिवनरायन दास ने जुलूस को हरी झंडी दिखाकर नगर पंचायत अन्तर्गत सभी गावों में जागरूकता के लिए रवाना किया।
इस मौके पर मुख्य रुप से
संजीव जायसवाल, रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, राजू जायसवाल, देवी जायसवाल, जुगल किशोर, शक्ति सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।