नौतनवा में हंगामे के बाद अवैध वसूली के आरोप मे स्टैन्ड की नीलामी निरस्त –
नौतनवा में हंगामे के बाद अवैध वसूली के आरोप मे स्टैन्ड की नीलामी निरस्त –
आई एम न्यूज़ नौतनवा :
नगर पालिका के अधीन सार्वजनिक बोली के तहत की गई टैक्सी स्टैन्ड की निलामी अनियमितता के आरोप मे निरस्त कर दिया गया ।
यह निर्णय बुद्धवार को नपा बोर्ड की बैठक मे लिया गया है ।
बोर्ड की बैठक मे उपस्थित सभासदो ने ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा भी किया ।
इस संबंध मे अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र राव ने बताया कि ठेकेदार द्वारा वाहनों की वसूली अनियमित तरीके से की जा रही थी। जिसकों लेकर सभासदो ने बैठक मे स्टैन्ड निरस्त करने का प्रस्ताव लाया । प्रस्ताव नपा अध्यक्ष ने अनुमोदन कर दिया ।
ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से वसूली बन्द कर दे अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।