बारात में गोलियां चलने से आधा दर्जन लोग घायल
बारात में गोलियां चलने से आधा दर्जन लोग घायल
_________________________
आई एन न्यूज़ देवरिया :
देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरा में आई बरात में आर्केस्ट्रा के दौरान चारपाई पर बैठने को लेकर ग्रामीणों व बारातियों के बीच विवाद हो गया|
मारपीट के दौरान दोनो तरफ से ईंट-पत्थर व लाठी डंडा के बाद गोलियां भी चलने लगी इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये गोली से घायल लोगो को जिला अस्पताल देवरिया पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देख पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया हंगामे के बाद दूल्हे समेत बाराती रात में बिना शादी किये जान बचाकर भाग खड़े हुए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानो की पुलिस गांव पहुंच गई|
मंगलगीत के बीच सुनाई देने लगा चीत्कार-
_________________________
कमलेश के घर गांव के साथ ही उसके रिश्तेदारा की महिलाएं व युवतियों तथा बच्चियां भी आई थी सुबह से ही मंगलगीत हो रहा था और शहनाई बज रही थी शाम को द्वारपूजा के दौरान महिलाएं भी खुशी में थिरकने लगी और मंगलगीत गा रही थी कुछ ही देर बाद जब गोलियां तड़तडाने लगी तो मंगलगीत के बीच ही चीत्कार सुनाई देने लगा और हर तरफ भागो-भागो की आवाज भी आने लगी|
अस्पताल पर भी होने लगा हंगामा———
_________________________
सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर लोग भागे पहले गांव के लोग उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गये इसके बाद बाराती जिला अस्पताल पहुंचे यहां भी हंगामा होने की स्थिति बन गई सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शहर डा.अजय कुमार सिंह,सदर कोतवाल पीके सिंह गौर,महिला थाना प्रभारी श्यामबिहारी समेत दर्जनो सू-इस्पेक्टर सिपाहियों के साथ पहुंच हये लगभग एक घंटे बाद बारातियों का उपचार हो सका|