पुलिस के लिये चुनौती बने आतंकी नासिर के चार साथी
पुलिस के लिये चुनौती बने आतंकी नासिर के चार साथी
– मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
आईएन न्यूज, सोनौली, महराजगंजः
सोनौली सीमा पकड़े गये हिजबुलमुजाहिद्दी आतंकी संगठन के कमांडर नासिर अहमद के चार फरार साथी अब सोनौली पुलिस के लिये चुनौती बन गये हैं। एसएसबी की तहरीर पर पुलिस ने 14 मई को मोहम्मद सलीम, मोहम्मद रफी, सैयद सलाउद्दीन, राशिद समेत नासिर के खिलाफ देशद्रोह व आतंकी साजिश रचने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नासिर न्यायिक हिरासत में है। जबकि उसके चार साथी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं। बुधवार को पुलिस व एसएसबी ने नौतनवा रेलवे स्टेशन पर संयुक्त छापेमारी कर फरार आतंकियों को तलाशने का प्रयास किया। मगर सफलता नहीं मिली।पुलिस के अलावा एसएसबी व अन्य खुफिया विभाग चारो आतंकियों की तलाश में जुट गये हैं। संभावना जताई जा रही है कि चारो नेपाल में हैं। जो कभी भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं। कोतवाल टीपी श्रीवास्तव का कहना है कि एसएसबी इंस्पेक्टर रजा मुराद की तहरीर पर पकड़े गये नासिर समेत फरार चार अन्य आतंकियों पर 14 विदेशी विषयक अधिनियम तथा 18/2 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप अधिनियम , 120 ,121,121बी आईपीसी तथा देहद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।