गोवा में फुटओवर ब्रिज ढहा, 2 मरे और 30 लापता
गोवा में फुटओवर ब्रिज ढहा, 2 मरे और 30 लापता
आई एन न्यूज ब्यूरो, दिल्ली
गोवा में गुरुवार को एक फुटओवर ब्रिज के टूटने से कई लोग नदी में गिर गए। साउथ गोवा के एक गांव में हुई इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय नौसेना राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। नेवी ने जेमिनी बोट्स और अन्य जरुरी उपकरणों के साथ 9 डाइवर्स को घटनास्थल पर भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार गोवा के कर्चोरेम गांव में सनवोरडेम नदी पर बने पुल पर हादसा हुआ। पुर्तगाली शासन के समय में बने पैदल चलने वाले एक पूल के टूटने से कई लोग नदी में गिर गए। पुलिस के अनुसार पुल के ध्वस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लापता हैं। हादसे के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।