शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुॅचा कोई अधिकारी

शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुॅचा कोई अधिकारी

शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुॅचा कोई अधिकारीजन जन में आक्रोश
गोरखपुर /चौरी चौरा
श्रीनगर के कुशानो में चार अगस्त की भोर में शहीद हुए सेना के जवान श्यामनारायण यादव की अंत्येष्टि में गोरखपुर जिला प्रशासन के किसी अधिकारी के न पहुंचने से परिवारीजनों और गांववालों में जबरदस्त आक्रोश है। शहीद का शव शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव गोपलापुर पहुंचा।
सुबेदार अजय के नेतृत्‍व में जीआरडी गोरखपुर के जवानों ने मातमी धुन और शस्त्र उल्टा कर शहीद को सलामी दी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी। राष्ट्रीय झंडे में लिपटे शहीद की शव यात्रा में सैकड़ों लोग शरीक हुए।
सिंहोघड़वा स्थित राप्ती नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि भतीजे दीपक ने दी। छह भाइयों में तीसरे नंबर पर श्यामनारायण अपने पीछे पत्नी सुनीता यादव, नौ साल की बेटी निधि, सात साल की खुशबू और पांच साल की नीतू को छोड़ गए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे