जिन्दगी मे शौचलय एक मूल भूत अवश्यकता है -गुडडू खान
सोनौली कार्यालय/ महराजगंज
नौतनवा के वार्ड न0 20 जयप्रकाश नगर मुहल्ले मे शुलभ शौचालय का पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने फीता काटकर उदघाटन किया और उपस्थित लोगो को सम्बोघित करते हुए कहा कि शौचलय मनुष्य के लिए एक मूल भूत अवश्यकता है । बिना इसके काफी शर्मिदगी उठाना पडता है ।
स्मरण रहे कि यहशौचालय बहुत पुराना और जीर्ण-शीर्ण होने के कारण लगभग दो वर्षों से बंद था । काफी दिक्कते महशूस हो रही थी । जिसका जीर्णोद्धार नगर पालिका द्वारा कराया गया । शौचालय मे टाइल्स आकर्षक दरवाजे और रंग-रोगन कराकर पहले से और भी हाईटेक बना दिया गया है। जिसके कारण आज यह शौचालय लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और सभी को निःशंदेह अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। जनता की सुविधा के लिए आज से खोल दिया गया है इसलिये हमारी आपसे गुजारिश है कि यह नगर यह शौचालय आपका अपना है इसे साफ़ सुथरा रखने में अपना सहयोग करे। इस अवसर पर शाहनवाज खान परमजीत सिंह राजकुमार गौड़ राजेश ब्वायड धीरेंद्र सागर रामनारायण गौतम हरिबहादुर गुरुंग फिरोज अहमद मुस्तफा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।