महराजंगज जिले से शुरु होगी आरपी सिंह की पहली पुलिस कप्तानी

महराजंगज जिले से शुरु होगी आरपी सिंह की पहली पुलिस कप्तानी

महराजंगज जिले से शुरु होगी आरपी सिंह की पहली पुलिस कप्तानी
– एसपी के रुप में संभाला कार्य भार कहा – चुस्त कानून व्यवस्था होगी प्राथमिकता
आईएन न्यूज, महराजगंज डेस्क :
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहेगी। गौर करने वाली बात यह है कि बतौर पुलिस कप्तान के रूप में यह उनकी पहली शुरुआत है।
एसपी आरपी सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता की और कानून व्यवस्था बनाने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिये मीड़िया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।  एसपी ने मीडिया के माध्यम से अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपराध करना छोड़ दें अन्यथा जेल की हवा खाने को तैयार रहे। एसपी ने कहा कि हम कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किसी भी तरह से अपराधियों को बेलगाम नही होने देंगे उनपर हमेशा पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।
उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और उनकी सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जायेगा।
बता दे कि —
आरपी सिंह 1988 बैच के PCS हैं। इनका 2009 में IPS के रुप में प्रोमोशन हुआ। बतौर SP इनकी पहली पोस्टिंग महराजगंज है। इससे पहले ये DGP आफिस में एसपी अभिसूचना के पद पर तैनात थे। मूल रुप से ये आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क़स्बे के रहने वाले हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे