चेयरमैन प्रतिनिधि का टैम्पो यूनियन ने किया अभिन्न्दन-

चेयरमैन प्रतिनिधि का टैम्पो यूनियन ने किया अभिन्न्दन-

चेयरमैन प्रतिनिधि का टैम्पो यूनियन ने किया अभिन्न्दन-

चेयरमैन प्रतिनिधि का टैम्पो यूनियन ने किया अभिन्न्दन-
स्टैन्ड की नीलामी निरस्त होने की खुशी का चालको ने किया इजहार-
आई एन न्यूज नौततवा :
नौतनवा नगर पालिका के अधीन सार्वजनिक बोली के तहत की गई टैक्सी स्टैन्ड की निलामी अनियमितता के आरोप मे निरस्त कर दिया गया । जिस पर खुशी का इजहार करते हुए टैम्पो यूनियन नौतनवा ने चेयरमैन प्रतिनिधि का स्वागत अभिनंदन किया। 

चेयरमैन प्रतिनिधि का टैम्पो यूनियन ने किया अभिन्न्दन-
गुरुवार को नौतनवा स्थित
अमरमणि कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू खान तथा धौरहरा ग्राम प्रधान सुधीर त्रिपाठी बंटी पांडे बृजेश मणि त्रिपाठी का टेंपो यूनियन के धीरज सिंह ने नेताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू खान ने उपस्थित टेंपो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी द्वारा यह कहा गया था कि टेंपो चालकों से किसी तरह के नगरपालिका का वसूली नहीं होगा किंतु कुछ लोगों द्वारा मनमाने ढंग से आपसे जबरिया नगरपालिका वसूली करते थे जिसको लेकर बोर्ड की बैठक कर निरस्त कर दिया गया और अब टेंपो चालकों से किसी तरह की स्टैंड वसूली नहीं होगी।
इस क्रम में सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी अमरमणि त्रिपाठी के निर्देश पर हमेशा आपके लिए संघर्ष करते रहेंगे ।
इस मौके पर सभासद बृजेश मणि त्रिपाठी बंटी पांडे कृष्ण मोहन बाबूराम धीरज सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किया और चेयरमैन प्रतिनिधि को बधाई दी।
स्मरण रहे कि बुद्धवार को नपा बोर्ड की बैठक हुआ ।
बोर्ड की बैठक मे उपस्थित सभासदो ने ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा भी किया था।
ठेकेदार द्वारा वाहनों की वसूली अनियमित तरीके से की जा रही थी। जिसकों लेकर सभासदो ने बैठक मे स्टैन्ड निरस्त करने का प्रस्ताव लाया । प्रस्ताव नपा अध्यक्ष ने अनुमोदन कर दिया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे