पनियरा में नाबालिग बालिका से गैंगरेप —
पनियरा /महराजगंज
पनियरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात घर के बाहर सोई नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि गांव के ही दो मनबढ़ युवक बालिका को उठा ले गए और घर से 200 मीटर दूर नहर पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया शनिवार सुबह लगभग सात बजे ग्रामीणों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में पड़े देखा तो परिवारजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को पनियरा पीएचसी में भर्ती कराया। बच्ची ने परिवारजनों और पुलिस के सामने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी बयां की। बच्ची कक्षा छह में पढ़ती है। उसने अपने परिजनो से जो बया किया है । उससे सुनने वालो के रोगटे खडे हो जा रहे है ।