वनकर्मियों ने की हवाई फायरिंग
वनकर्मियों ने दो राउण्ड हवाई फायरिंग कर रोका लकडी चोरों का टैक्टर,——–
महराजगंज/निचलौल
सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के डोमा बीट से बीती रात वनकर्मियों ने ट्राली टैक्टर सहित 11 बोटा शीशम की लकडी बरामद किया है।लेकिन लकडी चोर अन्धेरे का लाभ ले भागने में सफल रहे।इस मामले में वनकर्मियों ने चार नामजद व तीन अज्ञांत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर टैक्टर ट्राली सहित लकडी के जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर बीती रात डिप्टी रेंजर रामअवध प्रसाद के नेतृत्व में वनकर्मियों ने चन्दा बसुली मार्ग पर नाकेबंदी कर लडकी चोरों का इन्तजार करने लगे।इस बीच रात करीब 3 बजे जंगल की ओर से एक ट्राली टैक्टर आते दिखा।पहले तो वनकर्मियों ने टार्च जलाकर उसे रोकना चाहा तो टैक्टर चालक वाहन की रफ्तार बढाते हुये वनकर्मियों की ओर बढा जिसके बाद वनकर्मियों ने दो राउण्ड हवाई फायरिंग कर टैक्टर को रोकने का प्रयास किया।इस बीच टैक्टर चाहक सहित ट्राली पर सवार सभी बदमाश भागने लगे।वनकर्मियों ने पीछा किया लेकिन अन्धेरे का लाभ ले लकडी चोर भाग निकले।इस बीच वनकर्मियों ने चार लकडी चोरों को पहचान लिया।विभाग ने बरामद 11 बोटा शीशम की लकडी समेत ट्राली टैक्टर नम्बर यूपी 57 एक्स 5334 को जप्त कर टैक्टर चालक सोनू निवासी पैकौली कोठीभार ,हरिपाल बिन्न, मालाधारी निवासी कोल्हुआ कोठीभार व रक्षा यादव निवासी बसूली थाना कोठीभार सहित तीन अज्ञात के विरूध वन अधिनियम की धारा 26 एक एफ,41,42 एवं 27,29 व 51एक के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबध में रेंजर अशोक चन्द्रा का कहना है कि यह गिरहो पिछले एक ढेड माह से जंगल में सक्रिय था।जिनके विरूध मुकदमा