– ठूठीबारी मे हुआ बसपा कार्यक्रताओं का सम्मेलन
– ठूठीबारी मे हुआ बसपा कार्यक्रताओं का सम्मेलन
– एक दिवसीय कैडर कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि व बसपा के ज़ोन कोआर्डिनेटर श्रवण कुमार निराला ने भरी बसपा कार्यकर्ताओं मे जोश
ठूठीबारी प्रतिनिधि/महाराजगंज
उ0प्र0 सरकार मे इन दिनों महिलायें सुरक्षित नही है ना ही कानून का राज ही है। अपराधियों के संरक्षण मे चल रहे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चूंकि है। दिन शुक्रवार की अपराहृन रमा शामियाना मैरेज हाउस मे बतौर मुख्य अतिथि व बसपा के ज़ोन कोआर्डिनेटर श्रवण कुमार निराला ने उक्त बातें करते हुए कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहां।
निचलौल तहसील के ग्रामसभा ठूठीबारी मे एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें सिसवा विधान सभा के घोषित प्रत्याशी बाबू अंकित सिंह उर्फ राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि व बसपा के ज़ोन कोआर्डिनेटर श्रवण कुमार निराला ने अपने सम्बोधन मे कहां कि उ0प्र0 मे जंगलराज कायम है। मां-बेटियों की इज्जत लुटी जा रही है। आज प्रदेश प्रदेश की समाजवादी सरकार व भारतीय जनता पार्टी ये दोनों आपस मे मिल चूकिं है देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वादा किया था कि कालाधन हम विदेशों से वापस लायेगें कहां गया वह वादा क्या वापस आ गया कालाधन? भाजपा ने भोलीभाली जनता को ठगनें का काम किया है जिसे जनता जान चुकिं है। वही बसपा के घोषित प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभार करते हुए कहां कि आप याद कीजिए वह दिन जिस समय बसपा सरकार कायम थी। सभी अफसरानों मे दहशत थी किसी भी गलत काम को करने के पहले अफसरान सोंचा करते थे। अब वह समय फिर आया है कि प्रदेश मे व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हम कृत्य संकल्पित हो। इस अवसर पर क्षेत्र के श्रीकान्त, नन्दू प्रसाद, नदारद कुमार राव तबारक हुसैन, नन्दलाल गौतम, आलोक श्रीवास्तव, दिनेश रौनियार, आलोक श्रीवास्तव, दिनेश रोनियार, ऐ.के.वर्मा, सजनलाल, जयप्रकाश जायसवाल, मुन्ना पासवान, परेदेशी आजाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अरूण कुमार वर्मा