आतंकी घुसपैठ के लिये मुफ़ीद बनी सोनौली-बेलहिया बार्डर
आतंकी घुसपैठ के लिये मुफ़ीद बनी सोनौली-बेलहिया बार्डर
– नेपाल में बने अवैध भारतीय टैक्सी स्टैण्ड को भुना रहे घुसपैठिये ।
आईएन न्यूज़,सोनौली महराजगंज :
भारत नेपाल का सोनौली-बेलहिया बॉर्डर अति संवेदनशील हो गया है। यह बॉर्डर प्रशिक्षित आतंकी नसीर के पकड़े जाने से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। नसीर को सीमा पार कराने वाले मानव एजेंट की तलाश में खुफिया एजेंसिया अभी सर खपा रही हैं वही सरहद की सुरक्षा एजेंसियों के लिए नेपाल के बेलहिया सीमा में स्थित भारतीय वाहनों के अवैध स्टैंड एक बड़ी चुनौती बन रही है। बिना किसी लिख़ापढ़ी सीमा पार स्थित यह अवैध स्टैन्ड आतंकियों के राह आसान कर रही हैं।
सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे मे चार पहिया वाहनो के तीन स्थानो पर भारतीय वाहनो के लिए अवैध स्टैन्ड स्थापित है। यहा सुबह से लेकर देर रात तक एक संगठित गिरोह नेपाल से भारत में आने वाले लोगो की तलाश में जुटा रहता है । यात्री वैध है या अवैध उन्हें इससे कुछ लेना देना नही । उन्हे मुंहमागी कीमत से मतलब होता है। यही नहीं इस अवैध टैक्सी स्टैंड़ से यात्रियो को अवैध रास्तों से भी सीमा पार करने का भी ठेका लेते है । जिसका उदहारण पिछले 25 अप्रैल को केवटलिया सीमा पर देखने को मिला। यहां एक पंजाब का दलाल उब्जेकिसतान की महिला के साथ गिरफतार किया ।
इसी तरह सात चीनी नागरिको को आबजन विभाग सोनौली ने भारतीय सीमा के पांच किमी अन्दर दिल्ली जाने की योजना के साथ दबोच लिया।यह सभी वाहन उन्ही अवैध स्टैन्ड से संचालित होते है ।
जानकार सूत्र बताते है कि सरहद के उक्त अवैध स्टैन्ड की जानकारी काठमांडू में बैठे मानव तस्करो को खूब अच्छी तरह है । देश विरोधी तत्व भारत में घुसपैठ का सोनौली बार्डर को सबसे मुफ़ीद मार्ग मानते है । यही कारण है यहा आये दिन विदेशी घुसपैठिये पकड़े जा रहे है ।