मुख्यमंत्री का पूतला फूंकना पड़ा महगां मुकदमा दर्ज
मुख्यमंत्री का पूतला फूंकना पड़ा महगां मुकदमा दर्ज
– जर्जर सड़क व चन्दन पूल के मरम्मत को लेकर किया था प्रदर्शन
– नगर पंचायत बनाओं संघर्ष समिति व एकता युवा क्लब के नेतृत्व मे फूंका गया था पूतला
– दर्जनभर नामजद व अज्ञातो पर दर्ज हुआ मुकदमा
ठूठीबारी प्रतिनिधि/महराजगंज
वर्षो से उपेक्षित सड़क की अब तक मरम्मत नही कराये जाने को लेकर दिन बुद्ववार को नगर पंचायत बनाओं संघर्ष समिति व एकता युवा क्लब के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश सरकार का पूतला फूंक विरोध प्रदर्शन करना युवाओं पर भारी पड़ता दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ स्थानिय कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गयी है। 10 नामजद व अन्य अज्ञातों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
मिली जानकारी के अनुसार दिन बुद्ववार की शाम स्थानिय रामनगर तिराहे पर चन्दन नदी के पूल व निचलौल-ठूठीबारी की जर्जर हुई सड़क के मरम्मत के लिए नगर पंचायत बनाओं संघर्ष समिति व एकता युवा क्लब के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री का पूतला फूंक सड़क जाम किया गया था। युवाओं का यह विरोध प्रदर्शन अब उनपर ही भारी पड़ता दिख रहा है। संबन्धित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ स्थानिय कोतवाल ने भा.द.सं. की धारा 143, 188, 341, 500 व 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है जिसमे सतीश निगम, राजकुमार चैधरी, विवेक, पवन, नवीहसन, रामवृक्ष चैधरी, आर.के. चैधरी, विश्वजीत मद्वेशिया, सिद्वार्थ व बलराम सहित अन्य अज्ञात शामिल है। प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दक्त मुकदमा मे विवेचना चल रही है आगे की कार्यवाही की जायेगी।
अरूण कुमार वर्मा