नौतनवा- पिकप की चपेट मे आने से 5 वर्षीय मासूम की मौत
नौतनवा- पिकप की चपेट मे आने से 5 वर्षीय मासूम की मौत–
आईएनन्यूज नौतनवा/महराजगंज
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हथियहवा टोला रामगढ़ निवासी रामजी गिरी की पाँच वर्षीय पौत्री को एक आनियंत्रित मुर्गी से लदी पिकप की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई ।
बताते चले कि रामजी गिरी की पौत्री साक्षी पुत्री जितेन्द्र गिरी उम्र 5 वर्ष निवासी पक्के कूआ कम्पियरगंज आपने नाना के घर आयी हुई थी।
शुकवार की सुबह किसी काम से वे सड़क पर आयी और हथियहवा की तरफ से मुर्गी लेकर जा रही पिकप ने उसे ठोकर मार दिया । जिससे साक्षी की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही नौतनवा थाना प्रभारी श्रीधर पाठक, एसएसआई अमरजीत यादव मौके पर पहुच कर पिकप को कब्जे मे ले लिया और शव को पीएम के लिए भेज दिया।