महिला के साथ छेड़ छाड़ के अरोप मे दो पर मुकदमा —
महिला के साथ छेड़ छाड़ के अरोप मे दो पर मुकदमा –आईएनन्यूज नौतनवा/महराजगंज
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुवा गांव की एक महिला ने गाव के दो व्यक्तियो के विरुध अशलील हरकत का विरोध करने पर मारने पीटने का आरोप लगाया है।
ग्राम सभा खनुवा की एक महिला ने सोनौली कोतवाली पुलिस को गांव के दो ब्यक्ति रामू पुत्र कोईल यादव व मंगरु सहानी पुत्र खुद्दी पर बुधवार की देर शाम को द्देड़ छाड़ करने का विरोध करने पर मारने पीटने का तहरीर दिया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए सोनौली कोतवाली पुलिस ने दोनों व्यक्तियो के खिलाफ धारा 323,504,506,354 आइपीसी व3/11 हरिजन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलास में जुट गयी है ।
झस संम्बध में प्रभारी कोतवाल सोनौती एसआइ शरद भारती का कहना है कि दोनो अभियुत्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलास किया जा रहा है