30 को दवा की दुकाने बंद करने का लिया निर्णय

30 को दवा की दुकाने बंद करने का लिया निर्णय

30 को दवा की दुकाने बंद करने का लिया निर्णय
आईएनन्यूज महराजगंज डेस्क
नगर के एक काम्पलेक्स में बृहस्पतिवार को कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक नगर अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में समपन्न हुई।
बैठक में आल इण्डिया आर्गनाइजर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट के आह्वान पर आगामी 30 मई मंगलवार को देश भर में दवा की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो दवा व्यवसाईयों के लिये पोर्टेबुल कानून लागू कर रहे जिसके तहत आनलाइन दवा की खरीद विक्री की जायेगी जो पुरी तरह अव्यवहारिक है।
इससे छोटे व मझोले दुकानदार प्रभावित होंगे। ऐसे में हम इस जनविरोधी कानून का खुला विरोध खरेंगे।
नगर मंत्री सुरेश मद्धेशिया ने कहा कि फार्मासिस्ट समस्या का समाधान सरकार को तुरन्त करना होगा।
वरिष्ठ व्यवसायी हरिनारायण पटेल ने संगठन की एकता पर जोर देते हुये कहा कि संगठन में एकता नहीं रहेगी तो दवा व्यवसाय पुरी तरह समाप्त हो जायेगी।
बैठक को मुस्तफा कमाल, राकेश पटेल व अनुराग जायसवाल आदि ने सम्बोधित किया।
इस दौरान कैलाश अग्रहरी, देवेश राय, उमेश लाल, वृजेन्द्र प्रजापति, अतुल श्रीवास्तव, रामसमुझ यादव, रामसूरत वर्मा व संतोष पटेल आदि मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे