निचलौल बैंक से महिला का 36 हजार स्पये लेकर उच्चका फरार-

निचलौल बैंक से महिला का 36 हजार स्पये लेकर उच्चका फरार-

निचलौल बैंक से महिला का 36 हजार स्पये लेकर उच्चका फरार-
आईएनन्यूज निचलौल / महराजगंज
निचलौल कस्वे में स्थित पंजाब नेशनल बैक मे चौक थाना क्षेत्र के भगवानपुर उर्फ भुलना की पैसा जमा करने आयी महिला के बैग से बैक के अन्दर एक उच्चके ने 36 हजार रुपया निकाल कर फरार हो गया। बैग से पैसा गायब होने के बाद महिला बैक मे अचेत हो गयी।
बैक मैनेजर ने फोन कर पुलिस को बुलाया। महिला ने कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दे दी है।
पुलिस ने बैक से सी.सी टीवी फुटेज लेकर जांच पड़ताल मे जुट गयी है। चौक थाना क्षेत्र के भगवानपुर उर्फ भुलना की कमला शर्मा निचलौल के पंजाब नेशनल बैक मे पैसा जमा करने 1 बजे आयी थी। वह पचासी हजार रूपये का जमा पर्जी भरकर एकाउंटेट को दे दी। उनके पास पैन कार्ड न होने के कारण उन्चास हजार रूपये केवल बैक मे जमा हुये।
छत्तीस हजार रूपया महिला के पास रह गये वह पैसा वह अपने बैग मे रख ली महिला के बगल मे खड़े एक उच्चके ने महिला के बैग से छत्तीस हजार रूपया निकाल कर फरार हो गया। रूपया गायब होते ही महिला बैक मे अचेत हो गयी। बैक मे अफरा तफरी मच गयी। बैक मैनेजर पी.के.सिंह ने पुलिस को सूचना दी।। पुलिस बैक से सी.सी टीवी फुटेज लेकर जांच मे जुट गयी है।
इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि बैक से सी.सी टीवी का फुटेज लिया गया है जांच की जा रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे