कटिंग के खेल में पलटी ट्रक दो घायल

कटिंग के खेल में पलटी ट्रक दो घायल

कटिंग के खेल में पलटी ट्रक दो घायल
आई एन न्यूज सोनौली:
नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के कटिंग के होड़ में सुबह लोहे से लदी एक ट्रक के पलट जाने से दो घायल हो गए है, जिसमें खलासी की हालत गंभीर है।
भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के बहाने सोनौली पुलिस ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों को चिन्हित कर यातायात कंट्रोल पोस्ट स्थापित कर रखा है उसके बावजूद रात के अंधेरे में पोस्ट के आड़ में यातायात व्यवस्था को बाधित कर ट्रकों के कटिंग का खेल खेला जा रहा है। इस खेल में ट्रक चालक, एजेंट और पुलिस तीनों की भूमिका अहम माना जा रहा है। कटिंग के खेल के कारण ही आये दिन सोनौली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 26 पर दुर्घटनाए हो रही है। लोग मौत के मूह में समा रहे है।
शनिवार की सुबह नौतनवा माल गोदाम से लोहा लाद कर एक 10 चक्का ट्रक सोनौली के लिए चला कोतवाली के आगे ही कटिंग के खेल में फेल होकर पलट गया। जिसमें दो घायल हो गए खलासी की हालत गंभीर है।
खलासी को घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। घायल व्यक्ति का नाम आबिद पुत्र मुहम्मद समीम निवासी बिहार बताया गया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी टी पी श्रीवास्तव ने कहा कि लोहा से लदी ट्रक पलटी है खलासी गंभीर रूप से घायल है। ट्रक आपस में ओवरटेक के चक्कर में पलटी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे