कुशीनगर में हास्पिटल प्रबंधक गिरफ्तार
कुशीनगर में हास्पिटल प्रबंधक गिरफ्तार
— घुघली थाना से बीस किलोमीटर दूर कुशीनगर जनपद से अभियुक्त गिरफ्तार–
— कुशीनगर के कोटवा में ख़ुशी हास्पिटल में ऑपरेशन करते गिरफ्त में ली घुघली पुलिस–
— अभियुक्त राजू श्रीवास्तव के ऊपर पंजीकृत है मुकदमा धारा 304 —
आईएनन्यूज घुघली। महराजगंज
स्थानीय घुघली में नौरंगिया रोड पर स्थित सेवा हास्पिटल में बुधवार की रात महिला के बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी।
बताते चले की सेवा हास्पिटल के प्रबंधक के खिलाफ वुधवार को धारा 304 मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। लेकिन अभियुक्त राजू श्रीवास्तव फरार चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक घुघली पुलिस को जानकारी मिली की हास्पिटल प्रबन्धक अपने दूसरे ख़ुशी हास्पिटल जो कुशीनगर जनपद के ग्राम कोटवा में स्थित है वहां आपरेशन कर रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये कोटवा से अभियुक्त राजू श्रीवास्तव को आपरेशन के दौरान शुक्रवार को शाम में अपने गिरफ्त में लेकर पूछ ताक्ष में लगी है। खबर लिखे जाने तक अभियुक्त अभी भी थाना में बैठाया गया है।
अभियुक्त पुलिस के हिरासत में है इसका वीडियो देखें। गिरफ्तार कराने में मुख्य भूमिका तेज तर्रार पत्रकार अर्जुन पटेल, अनिल यादव, राकेश जैसवाल थानाध्यक्ष रमाकर यादव, हमराही सुनील यादव, प्रभाकर सिंह।