इस सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं —— श्रीराम चौहान
इस सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं —-श्रीराम चौहान
सोनौली कस्बे के दो दर्जन लोगों ने सपा-बसपा कि सदस्यता त्यागकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की——-
आईएनन्यूज सोनौली डेस्क/ महाराजगंज
प्रदेश में गुंडा अपराधियों माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होगा कानून का राज प्रदेश में हो गांव गरीब किसान नौजवान व्यापारी और समाज के हर तबके की आवाज सुनी जा सके उसकी आवाज को कोई दवा ना पाए किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने का हमारी सरकार का संकल्प है।
उक्त बाते शनिवार को सोनौली कस्बे के रामजानकी मंदिर परिसर में केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान ने कही।
उन्होंने कहा कि नीतियां ठीक रहती हैं तो नियोजन ठीक होते हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की सरकार थी केंद्र सरकार की योजना उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हुई। कमजोर वर्ग को लाभ नहीं मिला । अब योगी सरकार में उत्तर प्रदेश बहुत कम ही समय में विकास करेगा। दोनों सरकार मिलकर भारत को स्वर्णिम भारत बना रहे है ।
श्री चौहान ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि गंगा साफ सुथरी हो रही है। प्रत्येक गांव को शौचालय दिया जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक गरीब महिलाओं को निशुल्क गैस वितरण किए जा रहे हैं। गोरखपुर में खाद कारखाना शुरू होने जा रहा है । शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो रहे हैं । पुराने गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है। नए गन्ना तौल के 14 दिनों में गन्ना का भुगतान होगा।
3 वर्ष के कार्यकाल मे सरकार के तमाम योजनाओं को उन्होंने विस्तार से गिनाते हुए प्रकाश डाला।
इस क्रम में भाजपा के नौतनवा विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी ने कहां की क्षेत्र में विकास ही हमारा लक्ष्य है । गुंडाराज समाप्त होगा देश के किसानों को स्वालंबी बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। प्रधानमंत्री बीमा योजना लागू हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की गणना शुरू हो गई है। हमारे सरकार की योजना गरीबी मिटाने की हैै। आज हमें अपार खुशी हो रही है की भाजपा ने एक नया मिसाल कायम किया है और एक बड़ा परिवार सोनौली में बनाया।
हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पांडे ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में भगवा को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश चल रही है । जिसे कार्यकर्ताओं को तन-मन से लगकर नाकाम करना होगा।
यह सीमा अतिसंवेदनशील है देशद्रोही तत्वों पर कार्यकर्ताओं को कड़ी नजर रखना होगा।
जन सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से शमशेर बहादुर सिंह व्यापारी नेता विजय रौनियार परदेसी संजीव जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि सोनौली महेंद्र जायसवाल राजू गुप्ता रामानंद रौनियार गणेश जायसवाल प्रेम जायसवाल सहित तमाम लोगों ने अतिथियों का स्वागत कर अपने विचार प्रकट करते हुए खुशी का इजहार किया।
जन सभा को सम्बोधित करने से पहले पूर्वमंत्री ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल माला अर्पण किया। कार्यक्रम का संचालन बच्चूलाल ने किया।
जनसभा मे सोनौली के विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े लोगो ने आज भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।
नए सदस्यों का भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया । भाजपा का सदस्य ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से विजय रौनियार रामानंद रौनियार कृपाशंकर मदेशिया महेंद्र जायसवाल सहित दर्जनों लोग रहे ।