भैरहँवा में निकाय चुनाव के विरोध में मशाल जुलूश, पुलिस से नोंक झोंक-
भैरहवा में निकाय चुनाव के विरोध में मशाल जुलूश,
पुलिस से हुए नोंक झोंक-
{भैरहवा से महेश मद्धेशिया की रिपोर्ट)
आई एन न्यूज भैरहवा / नेपाल:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रुपंदेही जिले के भैरहवा कस्बे में राष्ट्रीय जनता पार्टी ने शनिवार की देेर शाम काो मशाल जुलूश निकाला जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रुपन्देही अजय वर्मा ने किया। मशाल जुलुस निकाल कर पूरा नगर भ्रमण किया। झ्प दौरान कई बार कार्यकर्ता और प्रशासन के बीच नोंक- झोंक भी हुआ । उसके बाद भी कार्यकर्ताओ ने मशाल जलूस को लेकर नारे बागी करते हुए मिलन चौक पहुँच गये और जुलुस का समापन किया ।
राष्ट्रीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया की कल 28 ता० दिन रबिवार को लाठी जुलुस निकालेंगे १६ गते पुरे रुपन्देही जिला गांव पालिका में ताला बंदी का कार्यक्रम करेंगे। और १७ गते जेठ को मशाल जुलुस ,१८ ,१९ गते जेठ बन्दी का का घोसड़ा किया है। और कहा है की जब तक संसोधन नहीं होगा तबतक किसी भी हालत में चुनाव नहीं होने देंगे ।कार्यक्रम में मुख्य रुप से मोहम्मद अली,प्रशांत गुप्ता,अजय गुप्ता,मनमोहन चौधरी, गुलजारी यादव ,देव मणि पाण्डेय ,शैलेन्द्र पांडेय ,तालकेस्वर कांदू सहित दर्जनभर नेता उपस्थित रहे।