नौतनवा थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक –

नौतनवा थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक -

नौतनवा थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक -नौतनवा थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक -

नौतनवा थाने में शांति सुरक्षा समिति की बैठक –
आई एन न्यूज नौतनवा :
स्थानीय थाना परिसर मे ईद को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक समपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता थानाअध्यक्ष नौतनवा श्रीधर पाठक ने किया । बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागरिको से अपील करते हुए कहा की ईद आपसी भाई चारे का त्योहार है । इसे सौहर्दय पूर्ण तरीके से आपसी मेल जोल के साथ मनाए। किसी तरह के आपवाह पर ध्यान न दे।
अफवाह की सूचना पुलिस को अवश्य दे।
इस मौके पर नौतनवा चौकी प्रभारी राजेश यादव एस आई ऋतुराज सुमन यादव, ब्यापार मण्डल नौतनवा के अध्यक्ष राधेश्याम सिह कमलेश अग्रावाल सहेन्द्र सिंह, रामरुप जायसवाल मेहताब अहमद स्वर्ण कार संघ के अध्यक्ष भुआल वर्मा मुहमद इस्लाम अंसारी,मकबुल अहमद,खेदू पूर्व प्रमुख राम अधार दूबे ग्राम प्रधान हेमन्त श्रीवास्तव मकसूद अहमद, सर्वेश गौतम मुहमद अखलद मोहमद सलीम जमाल अख्तर सदाब अहमद राजा ब्वायड़ आदि लोग मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे