नेपाल राष्ट्रीय जनता पार्टी का भैरहवा मे लाठी जुलूश—-
नेपाल राष्ट्रीय जनता पार्टी का भैरहवा मे लाठी जुलूश—-
पुलिस पर पार्टी का झंडा फाड़ने का आरोप ,कार्यकर्ताओं से झड़प —
आई एन न्यूज भैरहवा / नेपाल
राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल ने आज रविवार को लाठी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और सरकार पर संविधान संशोधन न करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निर्वाचन कराने के विरोध में राजपा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लाठी जुलूस निकाला ।
राजपा पार्टी कार्यालय से निकाले गया जुलूस कालिका पथ बैंक रोड से होकर मिलन चौक पहुचते ही पुलिस ने लाठी मे लगे हुए पार्टी के झंडे को फाड़ देने का आरोप नेताओ ने लगाया। जिसके कारण कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखे नोक झोक हुए ।
झंडा फाड़ने का राजपा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है ।
राजपा के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ गुलजारी , अजय वर्मा ने कहा है कि मधेशी जनता की मांग सरकार द्वारा पूरा न करके स्थानीय निकाय का चुनाव कराने का प्रयास का प्रयास निंदनीय बताया है जिसका हम सभी कड़ा विरोध करते ह्रै ।
इस मौके पर मुख्य रुप से मुरारी लाल अग्रवाल संजय मिश्रा सहित दर्जनों लोग रहे।