रामपुर: रहम की भीख मांगती रही युवती नहीं पसीजे शोहदे
रामपुर: रहम की भीख मांगती रही युवती नहीं पसीजे शोहदे
आई एन न्यूज ब्यूरो, रामपुर।
रामपुर के टांडा क्षेत्र में युवती के साथ ही आधा घंटे तक अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ होती रही। इस दौरान युवती और उसके साथ मौजूद सहेली रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन शोहदे पसीजे नहीं। सभी शोहदे लगातार हंसते रहे और अश्लील हरकतें करते रहे। गांव के कुछ युवक भी आकर उनके साथ शामिल हो गए, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।
युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों के चेहरे पर खौफ का कोई निशान नहीं दिख रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बुरी तरह से युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और अपनी बेहूदा हरकतों पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। बीच में गांव से कुछ युवक और आ जाते हैं, लेकिन वह भी पहले से अश्लील हरकतें कर रहे युवकों का विरोध करने के बजाय युवती के साथ छेड़छाड़ करने में जुट जाते हैं। लगभग आधे घंटे तक यह सिलसिला चलता है। युवती और उसकी सहेली शोहदों से बचने के लिए तमाम प्रयास करती हैं, लेकिन वह शांत होने को तैयार नहीं होते हैं। बीच-बीच में युवती का दोस्त उसे बचाने आता है तो उसके साथ मारपीट भी करते हैं। कई शोहदों ने विरोध करने पर युवती को भी तमाचे जड़े। यही नहीं शोहदे युवती से शारीरिक संबंध बनाने को कहते हैं वह विरोध करती है तो उसे जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश करते हैं।
आरोपियों में कई बच्चे भी शामिल
युवती से छेड़छाड़ के दौरान कई बच्चे भी मौजूद रहे। हांलाकि उन्होंने छेड़छाड़ तो नहीं की, लेकिन वे भी अश्लीलता का नजारा देखते रहे। युवकों ने बच्चों की भी शर्म नहीं की और उनके सामने ही अश्लीलता करते रहे। वीडियो में बच्चे भी साफ दिखाई दे रहे हैं।
आरोपियों में नहीं दिखा पुलिस का खौफ
युवती से छेड़छाड़ कर रहे आरोपियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा। खेतों की ओर जाने वाले रास्ते पर दिनदहाड़े 10-15 युवकों का झुंड एक युवती को बुरी तरह दबोच रहा था। युवती रो रही थी। वह अपने सहेली की ओर जाना चाह रही थी, लेकिन युवक उसे अपनी ओर खींच लेते। युवती को एक साथ कई-कई युवकों ने दबोच रखा था। उनके चेहरे पर पुलिस के खौफ के बजाए खुशी थी। वे हंसते रहे और युवती से अश्लील कमेंट करते रहे। यही नहीं उनके साथी मोबाइल फोन से लगातार पूरी घटना की वीडियो भी बनाते रहे।
इतनी बड़ी घटना और सिर्फ एक गिरफ्तारी
युवती से जंगल में दर्जन भर युवकों द्वारा छेड़छाड़, अश्लीलता और दुष्कर्म का प्रयास किए जाने की इतनी बड़ी घटना को भी पुलिस हल्के में ले रही है। पुलिस इस मामले में कोई खास गंभीर नहीं है। वीडियो में सभी युवक साफ दिखाई दे दहे हैं। वे हैं भी स्थानीय, लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच रही है। सिर्फ एक ही युवक को गिरफ्तार किया गया है।
युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा भी टांडा पहुंच गए और घटना की जानकारी की। घटनास्थल भी देखा गया। उन्होंने गांव के कुछ लोगों से भी घटना की बाबत पूछताछ की। गांव के लड़कों को फंसा देखकर ग्रामीणों ने चुप रहने में ही भलाई समझी। अधिकांश ने गांव में इस तरह की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की।
प्रदेश में नहीं सरकार का इकबाल: अब्दुल्ला
स्वार विधायक अब्दुल्ला आजम खां ने टांडा में हुई छेड़छाड़ की घटना पर जारी बयान में कहा है कि प्रदेश में प्रदेश में कानून का राज नजर नहीं आ रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। आए दिन छेड़छाड़, दुष्कर्म, अश्लीलता, लूट, डकैती और हत्याओं की घटनाएं हो रही हैं। भाजपा नेताओं ने सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म कर दिया है।
एंटी रोमियों स्क्वायड भी फील्ड से गायब हुआ
जनपद में छेड़छाड़ की घटनाओं को पुलिस नहीं रोक पा रही है। अब योगी सरकर द्वारा बनवाया गया एंटी रोमियो दल भी गायब हो गया है। हर रोज युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। जनपद में छेड़छाड़ की घटनाएं कम नहीं हो पा रही हैं। शोहदों में पुलिस का खौफ नहीं बचा है। योगी सरकार ने एंटी रोमियां स्क्वायड दल का गठन कराया था। शुरू में दल ने ठीक-ठाक काम किया था। जगह-जगह चेकिंग की गई थी। कई युवक-युवतियो को पकड़ा भी था, लेकिन अब कहीं एंटी रोमियो दल दिखाई नहीं दे रहा है, जबकि घटनाएं हर रोज हो रही हैं। केमरी से भाई के साथ आ रहीं दो बहनों के साथ भी छेड़छाड़ की गई। कार को रोका गया और युवतियों से अश्लील हरकतें कीं गई। विरोध करने पर भाई को पीटा गया। पुलिस का ध्यान इस तरफ से हट गया और शोहदे छात्राओं को परेशान कर रहे हैं।