खुले में पेशाब करने से रोका तो ई-रिक्शा चालक की कर दी हत्या
खुले में पेशाब करने से रोका तो ई-रिक्शा चालक की कर दी हत्या
आई एन न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली ।
जीटीबी मेट्रो स्टेशन के पास लोग तमाशबीन बने रहे और 31 साल के रवींद्र उर्फ टिल्लू की जान चली गई। पेशाब करने से रोकने का विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात किंग्सवे कैंप चौक पर हुई। वहां भारी ट्रैफिक के अलावा सड़क के पार पीसीआर भी खड़ी थी। ट्रैफिक पुलिस का बड़ा बूथ भी वहीं है। मगर, रवींद्र की जान नहीं बचाई जा सकी।
रवींद्र के परिजन उन्हें बाबू जगजीवनराम हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाली दिशा में फरार हो गए। खबर है कि इनमें छात्र भी हो सकते हैं।
पुलिस के मुताबिक, रवींद्र ई-रिक्शा चलाते थे। उनके बड़े भाई वीरेंद्र उर्फ छोटू भी ई-रिक्शा चलाते हैं। वह लोकल ई-रिक्शा यूनियन के प्रधान भी हैं। रवींद्र शनिवार को ई-रिक्शा चलाने की बजाय उनके नंबर लगवा रहे थे। रवींद्र के परिवार में उनकी पत्नी हैं। पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी। इसके अलावा मां-पिता और तीन भाई हैं। उनके पिता दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड हैं।
परिजनों का दावा है कि रवींद्र की अज्ञात छात्रों ने पीटकर हत्या की। जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 पर यह वारदात हुई। ई-रिक्शा चलाने वाले विनोद ने बताया कि शनिवार दोपहर रवींद्र की दो छात्रों के साथ खुले में पेशाब करने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों युवकों ने रवींद्र को सबक सिखाने की धमकी दी थी। आरोपी लड़के एक ई-रिक्शा में बैठकर किरोड़ीमल कॉलेज की तरफ चले गए।
ई-रिक्शे वाले ने दावा किया कि दोनों लड़के कॉलेज के बाहर उतरे थे। शनिवार देर शाम जब सभी रिक्शा चालक अपनी अपनी सवारियां लेकर इधर-उधर गए हुए थे, उसी दौरान करीब दो दर्जन लड़कों की टोली वहां आ गई। ई-रिक्शा वालों से रवींद्र के बारे में वे पूछने लगे। काफी देर तक लड़कों की टोली वहीं मंडराती रही। करीब साढ़े आठ बजे रवींद्र वहां पर ई-रिक्शा का नंबर लगाने आए। उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी और फरार हो गए।
पुलिस ने कई टीमों का गठन कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि एक बीयर की दुकान का सीसीटीवी लिया गया है, जिसमें दो युवक बीयर पीते हुए दिख रहे हैं। कथित तौर पर वहीं दोनों युवक बाद में जाकर रवींद्र से भिड़े थे और मारने की धमकी दी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी छात्र किरोड़ीमल कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आए थे और वहां से निकलने के बाद वारदात को अंजाम दिया।