नेपाल सरकार झुकी, राजपा को मनाने के लिए चुनाव टला
नेपाल सरकार झुकी, राजपा को मनाने के लिए चुनाव टला —
आई एन न्यूज काठमाडौं /नेपाल
दूसरे चरण का स्थानीय निकाय चुनाव कुछ दिनो के लिए टल गया है अब यह चुनाव 23 जून को होना तय हुआ है ।
माना जा रहा कि सरकार मधेशी दलो खुश करने और उन्हे चुनाव में लाने के लिए टाला गया है ।
चुनाव समपन्न कराने के लिर उम्मेदवारी दर्ता के साथ ही सभी प्रक्रिया मे परिवर्तन होगे ।
सोमबार को मन्त्रिपरिषद की एक बैठक मे निर्णय लिया गया है कि 23 जून को दुसरे चरण का निर्वाचन समपन्न होगा ।
रविवार की शाम बालुवाटारमा में हुए बैठक मे प्रमुख दलो के शीर्ष नेताओ की बैठकमा राष्ट्रिय जनता पार्टी को मनाने और उसे चुनाव में सहभागी बनाने के लिए यह निर्णय लिया।
उक्त आशय की जानकारी संचार मंत्री सुरेंद्र कुमार ने मीडिया को दी है ।
दूसरे चरण के चुनाव मे निर्वाचन प्रदेश नंबर 1,2,5,7,मे होना है ।461स्थानो पर चुनाव होगा ।