झमाझम बारिश से राहत, खुशमिजाज़ हुआ मौसम
झमाझम बारिश से राहत, खुशमिजाज़ हुआ मौसम
आई एन न्यूज, गोरखपुर।
ज्येष्ठ मास के मंगलवार को मौसम की खुशमिजाजी ने लोगों को राहत का तोहफा दिया। सुबह से ही सुहाने हुये मौसम के बाद करीब 11 बजे आसमान पर छाई काली घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया। बारिश शुरू होते ही लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली तो रोजेदारों के चेहरे खिल उठे।
मंगलवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और लोगों को फुहारों से सराबोर कर दिया। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों ने बारिश की मस्ती उठाई तो रमजान के मौके पर रोजेदारों को बड़ी राहत मिली। हालाँकि इसके बाद खिली धूप की वजह से उमस का एहसास हुआ लेकिन बारिश लोगों के मन को छू गई।