निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत नेपाल सीमा 48 घंटे रहेगा सील –
निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत नेपाल सीमा 48 घंटे रहेगा सील
आई एन न्यूज़ भैरहवा/ नेपाल
नेपाल में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारतीय सीमा से सटे जिला रुपंदेही नवल परासी कपिलबस्तु तथा भारत के महाराजगंज सिद्धार्थनगर बलरामपुर जिले के उच्चअधिकारियों ने भारत नेपाल सीमा को 48 घंटे सील करने का निर्णय लिया है ।
मंगलवार की दोपहर को भैरहवाँ के एक होटल में सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में भारत की तरफ से महाराजगंज सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के उच्च अधिकारी तथा नेपाल की तरफ से रुपंदेही नवल परासी कपिलवस्तु के अधिकारी शरीक हुए ।
बैठक में नेपाल में होने वाले नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श कर मतदान की 48 घंटा पहले भारत नेपाल सीमा को सील करने का निर्णय लिया । भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसिया चौकन्ना रहेंगी। सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा ।
सरहद पर दोनों देशों के सुरक्षाकर्मी संयुक्त रुप से गस्त करेंगे संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ।
बैठक के उपरांत नेपाली पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराजगंज जिले के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नेपाल में निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
नेपाल रुपंदेही जिले के जिलाधिकारी विनोद प्रकाश सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न किसी भी दशा में कराया जाएगा । जिसके लिए पूरी तैयारी कर त्ती गयी है । भारत नेपाल सीमा 48 घंटे सील रहेगा ।