महराजगंज जिले के विधायको का छलका दर्द

महराजगंज जिले के विधायको का छलका दर्द

महराजगंज जिले के विधायको का दर्द छलका —–

बोले भाजपा के विधायक “प्रशासन हमारी ही नहीं कर रहा सुनवाई”

आईएन, न्यूज़, महराजगंज:
भाजपा की योगी सरकार में ख़ुद भाजपाई विधायकों की ही कोई सुनवाई नहीं। प्रशासन विधायकों को ही तवज्ज़ो नहीं दे रहा, तो आम जन कि क्या ख़ाक सुनवाई होगी।
कुछ इस तरह का दर्द सामने आया महराजगंज के विधायकों का।
जिला योजना की बैठक में बुधवार को विधायकों का दर्द प्रभारी मंत्री रमापति राम शास्त्री के सामने आ गया। भाजपा के चार और एक निर्दल विधायक ने यहां तक कह दिया कि जनता ने चुन कर हमें विधायक बनाया है। लेकिन अधिकारी हमें विधायक मानते ही नहीं! समस्या के लिए बार-बार संपर्क करने के बाद भी समाधान नहीं होता। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुननी ही होगी। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटेंगे।
नौतनवा से निर्दल विधायक अमनमणि ने कहा कि आंधी में क्षेत्र के 50 गांवों की बिजली प्रभावित हुई। पोल और तार टूट गए। एक्सईएन से कई बार कहने के बाद भी अब तक सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। भाजपा के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से एक माह से कह रहा हूं। लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी।
उन्होंने पुलिस की ज्यादती का मुद्दा भी उठाया। कहा कि सदर कोतवाल नाहक ही भाजपा सदस्यों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उनकी सोच अब भी सपा वाली ही है। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर के निशाने पर भी प्रशासनिक व्यवस्था ही रही। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जब जनता की नहीं सुनी जाएगी तो हमारे प्रतिनिधि होने का क्या मतलब।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे