महाव मे पटी सिल्ट ने बढ़ाई किसानो की चिंता.।

महाव मे पटी सिल्ट ने बढ़ाई किसानो की चिंता.।

महाव मे पटी सिल्ट ने बढ़ाई किसानो की चिंता.।।
—मानसून सर पर प्रशासनिक अमला मौन..।
आई एन न्यूज नौतनवा/महराजगंज
नौतनवा के दर्जनो गांवो मे तबाही का सबब बनने वाला महाव नाले मे जमी सिल्ट इस वर्ष भी किसानो की चिंता बढ़ा दी है। पिछले वर्ष नाले के टूटे तटबंधो की मरम्त करने के लिए बडे़ बडे़ दावे किए और प्रस्ताव बनाने की बात कही । मगर वर्ष बीत जाने के बाद एक तरफ जहां मानशून सर पर है , वही दूसरी तरफ प्रशासनिक दावे हवा हवाई हो कर रह गये है। सिल्ट साफ न होने से किसान परेशान है।और आपने खेतो की रक्षा के लिए भगवान से प्रथाना कर रहे है।नेपाल के पहाड़ो से निकला महाव नाला हर वर्ष क्षेत्र मे किसानो पर तबाही मचाता है।पिछले वर्ष जून माह मे टूटे तटबंध से सैकड़ो एकड़ धान की फसल जलमंन हो गयी। जलधारा के कारण जहां कई रिहायशी मकान ध्वस्त हो गये वही खेत सिल्ट मे पट गया। प्रशासन ने तटबंध मरमम्त के साथ साथ सिल्ट साफ करवाने की बात तो कही । मगर साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन की कवायद केवल प्रस्ताओ तक सिमित रह गयी। इस वर्ष भी मानसून आने मे चंद दिन शेष है। अगर पहाड़ो पर बरसात हुई तो सिल्ट से पटा महाव नाला इस बर्ष भी तबाही मचाने को तैयार है। क्योंकि कई स्थानो पर सिल्ट पटकर लगभग तटबंध के बराबर तक आ गई है। पिछले माह जिला आधिकारी ने बरसात से पूर्व महाव नाले का सिल्ट साफ करने के लिए सिचाई विभाग द्बारा प्रस्ताव बनाने की बात तो कही । मगर अब तक कोई कार्य शुरु न होने से भयभीत किसान अब प्रशासनिक कार्यवाही की आस छोड़ आपने खेतो की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रर्थाना करने मे जुटे है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे