सीओ की मौजूदगी में निस्तारित हुए मामले
सीओ की मौजूदगी में निस्तारित हुए मामले
– समाधान दिवस
नौतनवा, महराजगंज:
शनिवार को नौतनवा थाना आयोजित समाधान दिवस में सीओ के समक्ष मामले निस्तारित हुये। समाधान दिवस मे दो राजस्व व एक पुलिस से सम्बन्धीत मामले आये , जिसमे कुल आये तीन मामलों में पुलिस से सम्बन्धीत एक मामले को मौके पर निस्तारण हो गया। शेष दो मामले की जांच के निर्देश दिये गये।
समाधान दिवस सीओ सुरेश कुमार रवि व इस्पेकटर श्रीधर पाठक की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर एस एस आई अमरजित यादव, एस आई दिनेश कुमार पाडें, एस आई श्याम सुन्दर चौबे, चौकी इंजार्ज राजेश यादव , एस आई सच्चिता नंद पाडें व लेखपाल गण मौजूद रहे।