पूर्व सैनिकों ने भारत-पाक क्रिकेट मैच के विरोध में निकाला जुलूस
पूर्व सैनिकों ने भारत-पाक क्रिकेट मैच के विरोध में निकाला जुलूस
– केंद्र सरकार की नीति को कोसा
आई एन न्यूज नौतनवा:
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच लदंन में होने वाले क्रिकेट मैच का नौतनवा के भूतपूर्व सैनिको द्बारा विरोध किया गया। विरोध जताने के लिये पूर्व सैनिकों ने जुलुस निकाल व पाक विरोधी नारे लगाये। पूर्व सैनिको ने सरकार की नीति को भी कोसा। कहा कि मोदी व योगी सरकार कौन सी नीत पर भारत व पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सहमति हुई।
सरहद पर पाकिस्तान लगातार हमला करवा रहा और हमारे देश के नेता हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठे है।
भारतीयो का खून जलाने के लिए लंदन मे मैच खेलने की सहमती दे दिया गया। उन्होने कहां भारत के प्रधान मत्री की नीति हम भूतपूर्व सैनिको की समझ से परे है। सैनिको ने कहा हम लोग न तो आज टीबी खोलेगे। और लोगो को घर घर उक्त मैच नही देखने का अपील करेंगें । आमजन को टीबी न खोलने के लिए अगाह भी करेंगें की भारत पाकिस्तान के बीच लंदन मे हो रहे मैच को न देखे। भूतपूर्वसैनिक और स्थानीय नागरिको ने संयुक्त रूप से नौतनवा में जलूश निकाल कर बनैलिया मंदिर चौक पर जबरजस्त विरोध प्रर्दशन किया ।
इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक एंव जिलाअध्यक्ष मनोज राना, सुबेदार रिखी राम थापा, हवलदार बसंत थापा, हवलदार वसंत गुरुगं, संतोष जायसवाल, रवि तिवारी, राम त्रिपाठी, बद्री प्रसाद अग्रहरी, राजेन्द्र जायसवाल, कृष्ण मुरारी, उमेश बेरिवाल, ज्वाला शुक्ला, प्रमोद पाडें, पवन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।