पत्नी की कफन खरीदने गये पती की सड़क दुर्घटना मे मौत,पौत्र घायल
पत्नी की कफन खरीदने गये पती की सड़क दुर्घटना मे मौत,पौत्र घायल —-
आईएन न्यूज धानी/ महराजगज
पत्नी की कफन खरीदने गये पती की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी और पौत्र घायल हो गया ।
यह हृदय विदारक घटना
बृजमनगज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिकन्दराजीत पुर निबासी जैनुल पुत्र स्व० अब्बास अली अपनी पत्नी की मौत पर कफन लेने के लिए बाजार आया।
कफन ले जाते समय गोरखपुर से सिद्धार्थनगर जारही रोडवेज बस के ठोकर से गम्भीर रूप से घायल जैनुल को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र धानी ले गये। नाजुक स्थित देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी।
बताते चले कि बृजमनगज थानाक्षेत्र के सिकन्दराजीत पुर निवासी जैनुल की पत्नी आयशा खातून पत्नी जैनुल उम्र लगभग 50साल का बीती रात को मौत हो गयी।सोमवार सुबह होते ही पति जैनुल पुत्र अब्बास अली उम्र लगभग 55 साल अपने नाती के साथ मोटरसाइकिल से बगल के गांव धानी बाजार मे कफन लेने के लिए आया था। पति जैैनुल व नाती कफन लेकर वापस जा रहे थे।कि धानी फरेन्दा रोड पर पहुचा तो देखा गोरखपुर से सिद्धार्थनगर जाने के रोडवेज बस आरही है वह रोड के किनारे मोटरसाइकिल लेकर खडा हो गया।लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।रोड के किनारे खडे मोटरसाइकिल जिस पर सवार नाती व जैनुल को वनारस डिपो की बस ने ठोकर मारकर कुछ दूर तक घसीटते चला गया।मोटर साइकिल जब बस मे बुरी तरह फस जाने व लोगो द्वारा शोर मचाने पर बस रूका। जिसमे जैनुल गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके पर 100न० की पुलिस ने घायल जैनुल को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र धानी ले गये जहा से गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रिर्फर कर दिया गया।रास्ते मे जाते समय उसकी मौत हो गयी।