ट्रेक्टर से गिरे मासूम बच्चे की मौत, बचाने के लिए कूदी माँ घायल
ट्रेक्टर से गिरे मासूम बच्चे की मौत, बचाने के लिए कूदी माँ घायल —–
आईएनन्यूज बृजमनगंज/कोल्हुई :
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव लौकही के पास बालू लदी चलती ट्रैक्टर ट्राली से मॉ और बेटे के गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और माँ गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव और वाहन को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के अस्पताल भेजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव सहजनवा बाबू की रहने वाली सविता देवी अपने 5 वर्षीय बेटे शिवम को साथ लेकर सुबह पैदल ही थाना क्षेत्र कोल्हुई के भौंराजोत में मायके जा रही थीं। इसी बीच एक बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली से लिफ्ट लीं। और बच्चे के साथ ट्रैक्टर पर बैठ गई। बताया जाता है कि कोल्हुई के गांव लौकही के पास शिवम अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। बेटे को नीचे गिरता देख सविता उसे बचाने के लिए चलती ट्रैक्टर कूद पड़ी। तब तक शिवम के ऊपर से होकर ट्रैक्टर का पहिया गुजर गया। जिसमे मासूम शिवम की मौके पर ही दर्नाक मौत हो गई और सविता उम्र 30 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया।
इस घटना को देख काफी लोग इकठ्ठे हो गए। लोग एम्बुलेंस को फोन करते रहे लेकिन एम्बुलेंस नही पहुंचा। ग्रामीण स्थानीय पुलिस को सुचना देने के बाद घायल सविता को बाइक से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने वाहन व शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम हेतु भेज दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रुहेला ने बताया की पुलिस आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई है।