काठमांडू मे नशे के इंजेक्शन के साथ एक भारतीय युवक गिरफतार –
काठमांडू मे नशे के इंजेक्शन के साथ एक भारतीय युवक गिरफतार —-
भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद-
आई एन न्यूज काठमाडौं/नेपाल
काठमांडू में एक युवक को पुलिस ने भारी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है ।
भारत के रक्सौल के रहने वाले २२ वर्षीय राहुल कुमार शाह को पुलिस ने नशे के सुई के साथ गिरफतार किया है ।
सोमबार की सुबह करीब 10 बजे महानगरीय प्रहरी वृत स्वयम्भु मे तैनात पुलिस टोली ने शाह नामक को गिरफ्तार किया।
विशेष सुचना के आधार पर काठमाडौं महानगरपालिका–15 बुद्धपार्क से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पकड़ा गया युवक शाह झोला में छिपाका रखा नुफिन 100 पीस, डाईजेपाम 100 एम्पुल, फेनारगन 100 एम्पुल बरामद किया। पकड़े गये युवक से पूछ ताछ जारी है।