बृजमनगंज गौशाला मे लगी आग तीन पशु जले —–
बृजमनगंज/महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज के गांव बरगदहिया के एक गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक भैंस एक गाय एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गए । जिनका इलाज चल रहा है । और हालत गम्भीर बनी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सौरहा के टोला बरगदहियां निवासी राजेन्द्र पुत्र छोटेलाल के फूस के गौशाले में बीती रात करीब मध्य रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी । और पूरा गौशाला आग की लपटों में तब्दील हो गया । काफी प्रयास करके लोगों ने तीनों पशुओं को बाहर निकाला । जिसमे तीनों पशु गम्भीर रूप से झुलस गए । और फूस का गौशाला पूरी तरह जल कर राख हो गया । इस मामले में मकान स्वामी द्वारा गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध रंजिस वस फूकने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर पुलिस को दे दी है । इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है । पुलिस जाँच में जुटी हुई है । दोषी जो भी होंगें बक्से नही जायेंगे ।