बदला-बदला सा रहा नौतनवा में जिलास्तरीय तहसील दिवस का नजारा
बदला बदला सा रहा नौतनवा में जिलास्तरीय तहसील दिवस का नजारा-
प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह में करे निस्तारण—-जिलाधिकारी
आई एन न्यूज़ नौतनवा महाराजगंज नौतनवा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने का जिलाधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस का उद्देश्य आम आदमी को राहत पहुंचाना है । शासन की मंशा को गंभीरता से लें तथा शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें । इस क्रम में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा जल्द जल्द निस्तारण का निर्देश दिया ।
मंगलवार को नौतनवा तहसील में आयोजित जिला स्तरीय दिवस का नजारा काफी बदला बदला सा रहा । शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, बिजली, सिचाई, नलकूप, राजस्व, कृषि सहित दर्जनो विभागों का हेल्प डेक्स लगाया गया था जहां संम्बंधित विभाग के कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दिया तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया। सूचना विभाग के श्रीकृष्ण यादव तथा मोहम्मद रफीक ने विभागीय प्रसार साहित्य का वितरण किया। जिला अधिकारी अधिकारी को निर्देश दिया की जनता के लिए उपयोगी कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए तथा लोगों को लाभार्थी परक योजनाओं की स्वीकृत पत्र वितरित किए जाएं ।
स्वास्थ विभाग द्वारा विकलांग व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र देने हेतु डॉक्टर की टीम बैठाई जाए।
स्वास्थ विभाग के शिविर में आज कुल 151 मरीज देखे गए और उन्हें दवा दी गई तथा 13 का विकलांगता प्रमाण पत्र बना कर वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा राजेश्वर सिंह , प्रदुमन नारायण तथा वीरेंद्र प्रताप सिंह को लपेटा पाइप, उमेश मणि, धीरज त्रिपाठी, दयाराम ,कमलेश, जोखो, संदीप , ब्यूटाक्लोर तथा कीटनाशक दवा एवं बेचन, नंदकुमार , विजय नारायण अनिरुद्ध प्रसाद, इंद्रासन, प्रमोद, गौतम, गौरीशंकर को मृदा परीक्षण कार्ड वितरण किया गया।
तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम विक्रम सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि पुराने तहसील दिवसों के कुल 6 मामले लंबित हैं।
इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर के तिवारी, सीडीओ रामनेवास, डी०डी०ओ० राधेश्याम,डॉक्टर आई०ए०अंसारी,एच० एन० सिंह, केसी भारती, जगदीश शुक्ला, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।