शौच के निकली लड़की की नदी मे तैरते मिली लाश, हत्या की अशांका–
शौच के निकली लड़की की नदी मे तैरते मिली लाश, हत्या की अशांका—–
आई एन न्यूज धानी/ महराजगज
बृजमनगज थानाक्षेत्र के राप्ती नदी के तट पर सदिग्ध परिस्थितीयो में एक 18 बर्षीय लडकी की मिली लाश नदी में तैरते हुए मिली है ।
मगलवार को लगभग 4 बजे कानापार ग्राम सभा के राप्ती नदी के तट पर एक 18 बर्षीय लडकी की लाश तैरती हुई मिलने से ग्रामीणो सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों ने लाश की सूचना पुलिस को दी मौके पर घानी चौकी इचार्ज पहुँच लाश को नदी से बाहर निकलवाया।
जिसकी पहचान कानापार की रीना पुत्री शम्भु सहानी उम्र लगभग 18 वर्ष के रुप मे की गयी।
मिली खबरों के अनुसार रीना सोमवार शाम सात बजे शौच के लिए कहकर घर से निकली।लगभग दो घटे तक वापस नही लौटने पर घर वाले खोजने लगे। रिश्तेदार के यहा फोन से भी पूछ ताछ की पर कही उसका पता नही चलने पर चौकी इचार्ज धानी को सूचना दिया गया।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गयी।
।तमाम कोशिशो के बाद भी कही पता नहीं चला। आज उसकी लाश राप्ती नदी के धानी तट पर तैरते हुए कुछ लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर थानाध्यक्ष बृजमनगज चन्द्रेश यादव,चौकी इचार्ज धानी, सहित विघायक अनुज छठ्ठ सिंह, ग्राम कानापार प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह,पूर्व प्रधान डा० कुवर पाल सिंह,युवा समाज सेवी राहुल शर्मा ने पहुच कर लाश को देखा और उसके परिजनों को संतावना दी।
पुलिस ने 100 को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया ।