40 करोड़ की ड्रग्स की तस्करी में अबू आजमी का भतीजा गिरफ्तार

40 करोड़ की ड्रग्स की तस्करी में अबू आजमी का भतीजा गिरफ्तार

40 करोड़ की ड्रग्स की तस्करी में अबू आजमी का भतीजा गिरफ्तार

आई एन न्यूज ब्यूरो, नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी कर रहे एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान उनसे 40 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस की कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एसपी नेता अबू आजमी के भतीजे अबू असलम कासिम आजमी भी शामिल है। पुलिस ने 4 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया है। यह मादक पदार्थ मुंबई और गोवा में काफी लोकप्रिय है और धीरे-धीरे पूरे देश में पार्टियों में इसके इस्तेमाल का चलन बढ़ रहा है।

डीसीपी (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि कासिम आजमी को मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया जहां वह लंबे समय से रह रहे थे। इस दौरान अमित अग्रवाल, अवधेश और चंदन नाम के 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आजमी और अमित इस इंटरनैशनल रैकेट के इंडिया ऑपरेशन के इन-चार्ज थे। वहीं, इनके मास्टर माइंड कैलाश राजपूत की तलाश जारी है जो फिलहाल दुबई में कहीं रह रहा है।

पिछले कुछ महीने से दिल्ली पुलिस ड्रग्स आपूर्ति में शामिल तस्करों की धड़पकड़ के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय थी। इसी बीच, पुलिस को कुछ खुफिया सूचनाएं मिलीं, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि अग्रवाल उसके सहयोगी पंजाब के जीरकापुर से ड्रग्स देश के दूसरे हिस्से में लाने वाले हैं। यादव ने बताया, ‘हमने साइबर डेटा का विश्लेषण किया। इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलांस और खुफिया जानकारी से हमें इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में मदद मिली।’

4 जून को स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि मुंबई से एमडीएमए को भेजा जा चुका है और दिल्ली के महिपालपुर कुरियर फर्म में पैकिंग करने के बाद दूसरी जगह भेजा जाएग। इसके बाद एसीपी अखिलेश यादव और इंस्पेक्टर राजेश सहरावत ने कुरियर ऑफिस के बाहर जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस ने कुरियर ले जा रहे कर्मचारी को धर-दबोचा। उसकी बैग से ड्रग्स बरामद किए गए। उसने खुलासा किया कि उसके मैनेजर चंदन और मालिक अमित ने उसे इस काम में लगाया था। इसके बाद अमित और चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया।

अमित ने खलासा किया कि यह ड्रग्स मुंबई से कासिम आजमी ने भेजी थी। पुलिस ने कासिम आजमी को गिरफ्तार करने लिए फिर जाल बिछाया और 6 जून को होटल के कमर से उसे गिरफ्तार कर लिया। यादव ने बताया, ‘कासिम 2008 में भारत लौटने से पहले यूएई में एक कार्गो ऑफिसर के रूप में काम करता था। मुंबई में वह अपने दोस्त हनीफ भाई के जरिए कैलाश राजपूत के संपर्क में आया।’ पुलिस ने इस मामले में दिल्ली, मुंबई और हरियाणा में भी छापेमारी की है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे