मां ने अपने दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला
मां ने अपने दो मासूम बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला—
आई एन न्यूज़ गोरखपुर डेस्क:
सुनने में आता है कि पूत कपूत हो सकता है परंतु माता कभी कुमाता नहीं हो सकती परंतु बांसगांव थाना क्षेत्र के गोहली बसंत गांव में जो कार्य कलयुगी मां ने किया वह कोई सोच भी नहीं सकता है।
रामलखन यादव पुत्र माता बदन यादव निवासी गोहली बसन्त थाना बांसगांव की बहू कंचन यादव द्वारा अपने 2 साल के बच्चे और 9 माह की बच्ची को जलाकर मार डाला गया।
पुलिस के अनुसार ससुर के साथ विवाद के बाद अपने मासूम 2 साल और 9 माह के बच्चे को जलाकर मार डाला । थानाअध्यक्ष ने बताया गया कि यह महिला मानसिक रुप से कुछ विक्षिप्त है और इसके अनुसार ससुर द्वारा इसे आए दिन मारा और पीटा जाता था ।
वहीं ग्राम निवासियों का कहना है कि इस महिला के साथ अन्य लोगों के बीच झगड़े होते रहते थे तथा यह झगड़ालू प्रवृत्ति की महिला है। इस महिला का पति दिल्ली में रहकर जीविका उपार्जन करता है ।
१०० नम्बर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है| पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।