सोनौली रोडवेज बस डिपो पर नेपाली यात्रियो का हंगामा,नही आयी बस
सोनौली रोडवेज बस डिपो पर नेपाली यात्रियो का हंगामा,नही आयी बस—–
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित रोडवेज बस डिपो सोनौली से लखनऊ जाने के लिए दर्जनों महिला-पुरुष यात्री लग्जरी एसी बस का ऑनलाइन टिकट लेकर देर रात तक भटकते हुए परिवहन विभाग को जमकर कोसा और हंगामा भी किया ।
रविवार की रात करीब 8:00 बजे सोनौली डिपो से छूटने वाली लग्जरी एसी बस जो सोनौली से लखनऊ के लिए जाती है ।
उक्त बस का मित्र राष्ट्र नेपाल के तमाम यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट लेकर शाम 7:00 बजे से ही सोनौली डिपो पहुंचकर बस की प्रतीक्षा में बैठे रहे । महिला पुरुष यात्री रात करीब 9:30 बजे तक इंतजार करते रहे किंतु बस का कहीं कोई पता नहीं था । रोडवेज बस डिपो में तैनात कर्मचारी भी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं थे ।
यात्री दुखी होकर परिवहन विभाग को कोसते हुए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर लखनऊ के लिए प्रस्थान किया।
उक्त बस से यात्रा के लिए रोडवेज डिपो में अपने बच्चों के साथ बैठे नेपाल रुपंदेही जिले के नेपाल भारत मैत्री संघ के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन टिकट के हेल्पलाइन नंबर 8756888110 लगातार संपर्क करने का प्रयास किया किंतु वह नंबर स्विच ऑफ मिला। उन्होने कहा कि परिवहन विभाग यात्रियों से चिटिंग कर रहा है। परिवहन विभाग के खिलाफ भारतीय दूतावास के साथ ही न्यायालय का शरण लिया जाएगा।
सोमवार को नेपाल भारत मैत्री संघ बेलहिया शाखा के अध्यक्ष श्री चंद गुप्ता ने परिवहन मंत्री को ईमेल से शिकायत कर पूरी घटना की जानकारी दी है । उन्होंने लिखा है की परिवहन विभाग के कर्मचारी घोर लापरवाही बरत रहे हैं ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री पिछले महीनों से लगातार परेशान हैं । अगर समय रहते इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया तो नेपाल में परिवहन विभाग की बसों से लोगों का विश्वास उठ जाएगा ।