सोनौली मे परियोजना का उदघाटन
सोनौली मे परियोजना का उदघाटन आज
सोनौली कार्यालय/महराजगंज
अन्तरराष्र्टीय कस्बा सोनौली मे आधुनिक जीवन शैली से लैश सनग्लो स्वीट ड्रीम सिटी परियोजना का उदघाटन आज मंगलवार को बडे ही धूमधाम से किया जाना है। इस आशय की जानकारी परियोजना के निदेशक संजय श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल व संतोष जायसवाल देते हुए बताया कि कस्बे के एक होटल मे आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुॅवर अखिलेश सिह होगे। समारोह मे नेपाल के सांसद इश्तियाक खान विशिष्ट अतिथि तथा नौतनवा के पूर्व चेयरमैन गुडडू खान सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेेगे।