नेपाल के जनकपुर और दांग वाहनों में तोड़-फोड़
नेपाल के जनकपुर और दांग वाहनों में तोड़-फोड़
– राजपा कार्यकर्ताओ ने सड़को पर मचाया तांडव—–
आई आईएन न्यूज़ काठमांडू /नेपाल:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव के विरोध में सड़क पर उतरे राजपा कार्यकर्ताओं ने दांग और जनकपुर में जमकर तांडव मचाते हुए दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने की खबर है।
मंगलवार से नेपाल सरकार के विरोध में राजपा न देशव्यापी आंदोलन की घोषणा कर रखा है । इस क्रम में आंदोलन के आज पहले दिन मंगलवार को राजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर दाग और जनकपुर में जमकर तांडव मचाया है । बंदी का उल्लंघन कर रहे दर्जन वाहनों में तोड़ फोड़ किए जाने की खबरें आ रही हैं । यहां तक की एक कांग्रेसी नेता की वाहन को भी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया है।
जनकपुर के मजेलिया स्थित शसस्त्र पुलिस कैंप के सामने राजपा कार्यकर्ताओ ने ताडंव मचाते हुए गाडीयो में तोडफोड किया है।
समाचार लिखे जाने तक किसी बड़े अपने घटना की खबर नहीं है ।