नेपाल के भैरहवा में प्रदर्शन पुलिस से झड़प 9 गिरफ्तार
नेपाल के भैरहवा में प्रदर्शन पुलिस से झड़प 9 गिरफ्तार-
जनकपुर और दांग वाहनों में तोड़-फोड़ राजपा कार्यकर्ताओ ने सड़को पर मचाया तांडव।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क—
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव के विरोध में सड़क पर उतरे राजपा कार्यकर्ताओं ने दांग और जनकपुर में जमकर तांडव मचाते हुए दर्जन भर वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने की खबर है।
मंगलवार से नेपाल सरकार के विरोध में राजपा न देशव्यापी आंदोलन की घोषणा कर रखा है । इस क्रम में आंदोलन के आज पहले दिन मंगलवार को राजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर
भैरहवा में बुद्ध चौक पर राजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा नगर बंद कराने के दौरान 9 लोगों को पुलिस ने हिराससत में लिया । इस दौरान बैंक रोड में कार्यकर्त्ताओ और पुलिस से झड़प भी हुआ और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
राजपा पार्टी के रुपन्देही अध्यक्ष गुलजारी यादव अजय वर्मा मोह्हमद अली प्रशांत गुप्ता मनमोहन चौधरी देवमणी पाण्डेय लगायत दर्जनों नेता उस्थित रहे। देश व्यापी आंदोलन के इस क्रम में दाग और जनकपुर में जमकर तांडव मचाया है ।
बंदी का उल्लंघन कर रहे दर्जन वाहनों में तोड़ फोड़ किए जाने की खबरें आ रही हैं । यहां तक की एक कांग्रेसी नेता की वाहन को भी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया है।
जनकपुर के मजेलिया स्थित शसस्त्र पुलिस कैंप के सामने राजपा कार्यकर्ताओ ने ताडंव मचाते हुए गाडीयो में तोडफोड किया है।
समाचार लिखे जाने तक किसी बड़े अपने घटना की खबर नहीं है ।