योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर को सौगात: मुंबई व काठमांडू के लिए उड़ान जल्द—जयंत
योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर को सौगात: मुंबई व काठमांडू के लिए उड़ान जल्द—जयंत
मुख्यमंत्री ने ने किया नए टर्मिनल का किया लोकार्पण-
आई एन न्यूज़ गोरखपुर डेस्क:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्ट के नए सिविल टर्मिनल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विमान सेवा के लिहाज से गोरखपुर एयरपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण है। जल्द ही इसका विस्तार किया जायेगा। वहीं, जयंत सिन्हा ने कहा कि जल्द ही गोरखपुर एयरपोर्ट से मुंबई और काठमांडू के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।
सीएम ने कहा कि गोरखपुर से 50 हज़ार यात्रियों ने विमान से यात्रा की। फ़ेज टू में काठमांडू-मुंबई और दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी। टर्मिनल का लोकार्पण करने के बाद सीएम कैम्पियरगंज के हरनामपुर गांव जाएंगे। वहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।