ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात बाहन ने रौंदा,मौत
ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात बाहन ने रौंदा,मौत–
मौत की खबर मिलते ही गांव में मचा कोहराम—
आई एन न्यूज़ देवरिया डेस्क: बाइक से ससुराल जा रहे दामाद के आने की राह देख रहे ससुरालियों को उनकी मौत की खबर मिली। कपरवार घाट के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें रौद दिया। दामाद के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के धबौली गांव के रहने वाले सदानन्द शर्मा (36) की ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर में है। वह बड़हलगंज के पास सांऊखोर में सैलून की दुकान चलाते थे। मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर वह बाइक से ससुराल के लिए निकले।
अभी बड़हालगंज बरहज मार्ग पर कपरवार घाट के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। यदि उसने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।