एसड़ीएम ने दिये जांच का आदेश ,बैनामें में आपत्ति लगाकर ब्लैकमेलिंग का मामला
एसड़ीएम ने दिये जांच का आदेश
-बैनामें में आपत्ति लगाकर ब्लैकमेलिंग का मामला
आई आईएन न्यूज़ नौतनवा/ महराजगंजः
नौतनवा तहसील में बैनामें में आपत्ति लगाकर खरीददारों को ब्लैकमेल करने के मामले को उपजिलाधिकारी बिक्रम सिंह ने गंभीरता से लिया है। मामले में बुधवार को जांच का आदेश दिया है। पुलिस व राजस्व टीम मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ़ताछ में जुट़ गयी है।
बता दें कि नौतनवा तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला माया तथा एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस व राजस्व विभाग से शिकायत किया था कि एक अंजान व्यक्ति ने उनकी ख़रीदी गयी भूमि के बैनामें में आपत्ति लगायी है। जिसे न तो क्रेता जानता है न विक्रेता। आपत्ति लगने से उनके भूमि की खारिज़ दाखिल रुक गयी। मामले के निस्तारण के लिये वह तहसील में आये। जहां उनसे कुछ़ अंजान लोग मिले और बैनामें से आपत्ति हट़ाने के एवज् में चालीस हजार रुपये की मांग करने लगे। धमकी भी दी कि धन नहीं दिया तो वह आपत्ति बरकरार रखेंगे। ब्लैकमेलिंग से आजिज आकर महिला ने नौतनवा पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मगर कुछ़ वकीलों की पैरवी के बाद पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। पीड़ित माया पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट रही और बुधवार को एसड़ीएम के समक्ष शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। एसड़ीएम बिक्रम सिंह ने पुलिस व विभागीय मातहतों को जांच के आदेश दिये हैं।