रोडवेज में करंट उतरने से 1 यात्री की मौत, दो दर्जनं घायल
रोडवेज में करंट उतरने से 1 यात्री की मौत, दो दर्जनं घायल
आईएन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क: रोडवेज में करंट उतरने से एक यात्री की मौत हो गई दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबरें आ रही है।
शुक्रवार को महराजगंज: सदर कोतवाली के गोरखपुर रोड पर स्थित सिनेमा हाल गेट पर एक ह्रदय विदारक घटना घटित हो गई। एक रोडवेज बस बिजली
बस विद्युत प्रवाहित खंभे से टकरा गई और बस में में करंट उतरने से चीख पुकार होने लागा इस बीच करंट लगने से 1 यात्री की मौत हो गई और दो दर्जनं यात्री घायल हो गए सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।